नव साहित्यकार में अतिथि मेहमानों का स्वागत हैं | नव साहित्यकार में छपी सारी सामग्री का सर्वाधिकार सुरक्षित हैं | डॉ.सुनील जाधव ,नांदेड [महाराष्ट्र]|mobile-०९४०५३८४६७२ या इस मेल पर सम्पर्क करें -suniljadhavheronu10@gmail.com

14 वाँ अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन, राजस्थान ।। मेलों और उत्सवों की धरती में ।। (01 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, 2017) (उत्कृष्ट आलेख हेतु)अंतर्राष्ट्रीय शोध-ऋतु सम्मान-२०१७


आदरणीय महोदय/महोदया
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदी-संस्कृति को प्रतिष्ठित करने के लिए बहुआयामी साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था सृजन-सम्मान, छत्तीसगढ़/साहित्यिक वेब पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम (www.srijangatha.com]) द्वारा, किये जा रहे प्रयास और पहल के अनुक्रम में रायपुर, बैंकाक, मारीशस, पटाया, ताशकंद (उज्बेकिस्तान), संयुक्त अरब अमीरात, कंबोडिया-वियतनाम, श्रीलंका, चीन, नेपाल, मिस्र, असम-शिलांग तथा बाली (इंडोनेशिया) में 13-13 अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनोंके सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात अब राजस्थान (भारत) में 01 अक्टूबर 2017 से 12 अक्टूबर, 2017 तक 12 दिवसीय 14 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन (प्रो. सहदेव सिंह स्मृति संस्थान नई दिल्ली, श्री सलेकचंद जैन स्मृति संस्थान नई दिल्ली, पत्रिका ‘नये पाठक’ बिलासपुर, ‘वाक्’ कोलकाता, मावलीप्रसाद श्रीवास्तव साहित्यपीठ, रायपुर ‘सिंधु देवी रथ स्मृति संस्थान’ रायगढ़, पत्रिका ‘साहित्य निबंध’ बडोदरा, ‘शोध-ऋतु’ (अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च जर्नल) नांदेड, शोध पत्रिका ‘साहित्य यात्रा’ पटना, पत्रिका ‘ज्ञानबोध’ सिवनी(म.प्र.), पत्रिका ‘लेखन’ इलाहाबाद, पत्रिका ‘पूर्वोत्तर साहित्य विमर्श’ तिनसुकिया असम, सान्निध्य बुक्स नई दिल्ली के अनुसमर्थन एवं राजस्थान की विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थायें जैसे – ‘ब्रह्म कुमारी आध्यात्मिक विश्वविद्यालय’ माउंट आबू, ‘युगधारा-साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक मंच’ उदयपुर, ‘गंगा सागर साहित्य संस्थान’ भीलवाड़ा, ‘काव्य गोष्ठी मंच’ राजसमंद, ‘हल्दी घाटी साहित्य एवं संस्कृति संस्थान’ हल्दीघाटी, मुक्ति बीकानेर, श्री नर्मदेश्वर संन्यास आश्रम परमार्थ ट्रस्ट अजमेर, सर्वधर्म मैत्री संघ अजमेर, के विशेष आत्मीय सहयोग से) सुनिश्चित किया जा रहा है ।
सम्मेलन में हिंदी के चयनित/आधिकारिक विद्वान, अध्यापक, लेखक, भाषाविद्, शोधार्थी, संपादक, पत्रकार, संगीतकार, गायक, नृत्यकार, चित्रकार, बुद्धिजीवी एवं हिंदी सेवी संस्थाओं के सदस्य, हिन्दी-प्रचारक, हिंदीब्लागर्स, टेक्नोक्रेट आदि स्वेच्छा एवं सहभागिता के आधार पर भाग लेंगे ।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्यदेश-विदेश में सृजनरत स्थापित-नवागत रचनाकारों को जोड़कर स्वंयसेवी आधार पर भाषायी-संस्कृति का प्रचार-प्रसार, साहित्य की सभी विधाओं और उसमें सक्रिय रचनाकारों का प्रजातांत्रिक सम्मान, भाषायी सौहार्द्रता, विविध भाषाओं की रचनाशीलता से परस्पर तादात्म्य और श्रेष्ठता का  अनुशीलन व सम्मान, ज्ञानात्मक सहिष्णुता के लिए सकारात्मक प्रयास, विभिन्न देशों/प्रदेशों का साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक-वैकासिक अध्ययन-परीक्षण-पर्यटन सहित वैश्वीकरण की जगह वसुधैव कुटुम्बकम् की भारतीय परंपरा को प्रोत्साहित करना है ।

राजस्थान में अकादमिक आयोजन–
अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का केंद्रीय विषय – 1. साहित्य की विरासत 2. वर्तमान भाषायी परिदृश्य और राष्ट्रीयता
अंतरराष्ट्रीय रचना पाठ- कहानी पाठ/लघुकथा/एकांकी/संस्मरण/निबंध/आत्मकथा अंशपाठ
3.   सर्वभाषा रचना पाठ - समकालीन कविता/गीत/नवगीत/ग़ज़ल/बाल कवितापाठ
सत्र-वार प्रस्तावित अनंतिम कार्यक्रम
जयपुर – 1 अक्टूबर, 2017 – शाम 7 बजे - उद्घाटन, विमोचन, वार्षिक सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम
अजमेर – 3 अक्टूबर, 2017  - शाम 7 बजे – संगोष्ठी - साहित्य की विरासत, सांस्कृतिक कार्यक्रम
बीकानेर – 4 अक्टूबर, 2017 – शाम 7 बजे – अंतरराष्ट्रीय रचना पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम
माउंट आबू – 8 अक्टूबर, 2017, संगोष्ठी –  शाम 7 बजे साहित्य का धर्म, प्रशस्ति पत्र वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम
उदयपुर – 10 अक्टूबर, 2017 – शाम 7 बजे
अंतरराष्ट्रीय कविता पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम
अन्य महत्वपूर्ण आयोजन
प्रतिभागी चित्रकारों की पेंटिग प्रदर्शनी/फोटो/पत्रिका प्रदर्शनी
प्रतिभागी रचनाकारों की कृतियों का विमोचन
प्रतिभागियों का प्रतीकात्मक सम्मान
राजस्थान में सृजनरत हिंदीसेवियों/रचनाकारों का सम्मान
राजस्थान के साहित्यिक/सांस्कृतिक महत्व के महत्वपूर्ण स्थलों का पर्यटन, अध्ययन, अनुशीलन
प्रस्तावित सांस्कृतिक आयोजन
सम्मेलन की ब्रांड अंबेसेडर ख्यात कत्थक नृत्यांगन डॉ. अनुराधा दुबे की कत्थक/छत्तीसगढ़ी प्रस्तुति
ख्यात कोरियोग्राफर चित्रा जांगिड की प्रस्तुति
वरिष्ठ नाट्य निर्देशक मथुरा कलोनी का नृत्य नाटिका
राजस्थान के स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति
स्मारिका/विशेषांक/पुस्तक प्रकाशन
साहित्य यात्रा का विशेषांक (साहित्य की विरासत )
पुस्तक - जनतंत्र का धर्म – धर्म का जनतंत्र (13 वें सम्मेलन का निष्कर्ष - संपादक –डॉ. अशोक प्रसाद)
प्रतिभागियों को उत्कृष्ट/प्रकाशित कृतियों पर पुरस्कार
सृजनगाथा डॉट कॉम सम्मान 2017 – 11, 000 रुपये (कविता/कहानी)
सिन्धु रथ स्मृति सम्मान 2017 – 11,000 रुपये (महिला लेखन)
श्री सलेकचंद जैन स्मृति सम्मान 2017 – 11,000 (विधागत श्रेष्ठता)
प्रो. सहदेव सिंह स्मृति सम्मान 2017 – 11,000(समाजशास्त्रीय लेखन)
बाबू मावली प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति सम्मान 2017 – 5,000 रुपये (निबंध/ललित निबंध)
नये पाठक सम्मान 2017 - 5,000 रुपये (गीत/नवगीत/ग़ज़ल/छंद लेखन)
मेजर दिवजोत कौर चावला स्मृति सम्मान 2017 – 5000 रुपये ( पहली कृति)
ज्ञानबोध सम्मान 2017 – 5,000 रुपये (समकालीन कविता संग्रह)
राजकुमारी स्मृति साहित्य यात्रा शोध सम्मान 2017 – 3100 रुपये (सर्वोत्कृष्ट शोध आलेख लेखक)
शोध ऋतु सम्मान 2017 – 2100 रुपये (सर्वोत्कृष्ट शोध आलेख लेखक)
लेखन सम्मान 2017 – 2100 रुपये (आलोचनात्मक कृति )
पूर्वोत्तर साहित्य विमर्श सम्मान 2017 - 2100 रुपये (लघुपत्रिका/संपादन)

चयनित प्रतिभागियों को प्रतीकात्मक सम्मान
सृजनगाथा लाईफ़ टाईम एचीवमेंट सम्मान (संपूर्ण व्यक्तित्व व कृतित्व)
राजस्थान और देश के प्रमुख रचनाकारों की स्मृति में सम्मान (विभिन्न प्रकाशित कृतियों पर)

पंजीयनकैसे करायें ?
संस्था के पदाधिकारी/प्रतिनिधियों को छोड़कर केवल 60 सहभागियों का‘पहले आओ-पहले पाओ’ के क्रम के आधार पर पंजीयन किया जायेगा ।
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु इच्छुक प्रतिभागी को सर्वप्रथम प्रारंभिक पंजीयन हेतु अपना संक्षिप्त बायोडेटा(केवल एमएस वर्ड में टंकित), स्वेच्छा से सहभागी बनने की सहमति पत्र के साथ जयप्रकाश मानस, संयोजक, अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन, एफ-3, आवासीय परिसर, छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल, पेंशनवाड़ा, रायपुर, छत्तीसगढ़ – 492001, मो.-094241-82664 के नाम केवल ईमेल-srijangatha@gmail.com पर भेज सकते हैं जिसे दिनांक 30 जून, 2017 के पूर्व या 60 सहभागियों के पंजीयन कार्यवाही जो भी पहले हो, के पूर्व स्वीकार किया जा जायेगा । पंजीयन राशि 29, 500 (रूपये उन्तीस हज़ार पाँच सौ मात्र) 30 जून, 2017 के पूर्व अनिवार्यतः जमा करानी होगी ।
प्रारंभिक पंयीजन की ईमेल से स्वीकृति मिलने के उपरांत पंजीयन-राशि  30 जून 2017 के पूर्व ही यात्रा समन्वयक श्री कुणाल जैन, Wonder World Travels 23/21E IInd Floor, East Patel Nagar Main Market, New Delhi-110008 (Opp: Rattan Dairy , Near: Mother Dairy), kunal@wonderworldtravels.com मोबाईल न. 09811378777 के नीचे लिखे खाते पर केवल कोर बैंक से जमा कराना अनिवार्य होगा और इस तरह से पंजीयन का प्रथम चरण पूर्ण माना जायेगा, जो 30 जून के पूर्व या 60 सहभागियों के पंजीयन की पूर्णता जो भी पहले हो, तक स्वीकार किया जा जायेगा । पंजीयन की राशि सहभागियों की सुविधा के लिए दो किश्तों में स्वीकार्य है – पहली किश्त अर्थात् राशि 15,500 रुपये (पंद्रह हज़ार पाँच सौ मात्र) 30 जून,2017 के पूर्व जमा करानी होगी तथा द्वितीय किश्त 30 अगस्त, 2017 के पूर्व ।
जो प्रतिभागी अन्य सत्रों यथा अंतरराष्ट्रीय रचना पाठ (कविता/कहानी /लघुकथा/गीत/ ग़ज़ल/नवगीत आदि) सत्र में भागलेना चाहते हैं, वे अपनी संबंधित मौलिक रचना या विवरण आदि संदर्भित सामग्री 30 जून, 2017 के पूर्व अंतिम चयन हेतु अनिवार्यतः भेज सकते हैं ।
कला और नृत्य प्रस्तुतियों के इच्छुक भी उपरोक्तानुसार अपना पूर्ण विवरण देकर पंजीयन करा सकते हैं ।
पंजीकृत प्रतिभागी सम्मेलन में अपनी किसी नयी किताब/पत्रिका के विमोचन कराना चाहते हैं तो उसके लिए पंजीयन के समय अलग से इसकी जानकारी तथा 30 जून, 2017 के पूर्व विमोचन होने वाली किताब/पत्रिका की एक प्रति आवश्यक रूप से समन्वयक भेजनी होगी ।

‘साहित्य यात्रा’ विशेषांक हेतु सामग्री प्रेषण
इस अवसर पर हमारे सहयोगी, पटना से प्रकाशित चर्चित शोध पत्रिका ‘साहित्य यात्रा’ द्वारा एक विशेषांक का प्रकाशन/विमोचन किया जा रहा है । सम्मेलन में सहभागिता हेतु पंजीकृत प्रतिभागी 14 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन-राजस्थान के केंद्रीय विषय  1. साहित्य की विरासत या 2. वर्तमान भाषायी परिदृश्य और राष्ट्रीयता में से किसी एक विषय पर अपना शोध आलेख 30 जून, 2017 तक डॉ.कलानाथ मिश्र, संपादक, साहित्य यात्रा, 'अभ्युदय', ई-112, श्रीकृष्णपुरी, पटना-800001, बिहार के पते पर या ईमेल sahityayatra@gmail.com या kalanath@gmail.com पर भेज सकते हैं । स्वीकृत आलेखों/निबंधों के प्रतिभागी रचनाकारों को विशेषांक की एक प्रति विमोचनोपरांत भेंट की जायेगी ।

पंजीयन शुल्कविवरण
1. इच्छुक प्रतिभागियों को सहभागिता/आवश्यक व्यवस्था ( जयपुर होटल टू उदयपुर होटल – 3 / 4 स्टार आवास, भारतीय भोजन, स्वल्पाहार, स्थानीय वातानुकुलित बस सुविधा, पर्यटन, गाईड, सम्मेलन, अन्य आवश्यक सुविधा ) हेतु सहभागिता शुल्क के रूप में राशि कुल 29,500 (रूपए उन्तीस हज़ार पाँच सौ मात्र) पंजीयन हेतु 30 जून, 2017 के पूर्व अनिवार्यतः जमा करानी होगा । आग्रह है कि इसके पूर्व आप स्वयं पहले भली-भाँति सुनिश्चित कर लें कि आप अंतिम रूप से सहभागिता हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे क्योंकि एक बार पंजीयन उपरांत पंजीयन राशि किसी भी स्थिति में नहीं लौटायी जायेगी । अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन की प्रबंधन समिति द्वारा केवल 60 प्रतिभागियों के लिए ही संपूर्ण व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित की गई है और उसी आधार पर अत्यावश्यक पंजीयन शुल्क का निर्धारण किया गया है। निर्धारित समय के बाद या निर्धारित 60 सीटों का पंजीयन पूर्ण होने के बाद अन्य शेष इच्छुक प्रतिभागियों का पंजीयन शुल्क का निर्धारण नये सिरे से तय किया जा सकेगा ।
2. पंजीयन हेतु प्रतिभागी को सहभागिता/पंजीयन राशि कोर बैंक के माध्यम से निम्नानुसार किसी भी एक बैंक खाते में जमा कराना होगा – यह राशि जमा कराने के पश्चात मो. से सूचना यात्रा प्रबंधक कुणाल जैन और समन्वयक को ईमेल srijangatha@gmail.comपर आवश्यक रूप से देना होगा तथा उन्हें जमा पर्ची की फोटो कापी या स्कैन कापी भी ईमेल से भेजना होगा।
 3. BANK DETAILS
AXIS BANK Ltd. A/c Name: WONDER WORLD TRAVELS  A/c No: 911020021109877  BRANCH: KAROL BAGH, NEW DELHI
IFSC CODE- UTIB0000223  Pan No: AGZPJ1904F
ICICI BANK  A/c Name: WONDER WORLD TRAVELS  A/C NO.-112905000064  BRANCH: KAROL BAGH, NEW DELHI  IFSC CODE- ICIC0001129  Pan No: AGZPJ1904F

YES BANK  A/c Name: WONDER WORLD TRAVELS  A/C NO.-023283800000112  BRANCH: RAJINDERA PLACE, NEW  DELHI  IFSC CODE- YESB0000232  Pan No: AGZPJ1904F






















ALLAHABAD BANK
A/c Name: WONDER WORLD TRAVELS
A/C NO.-50035262103  BRANCH: EAST PATEL NAGAR, NEW DELHI  IFSC CODE- ALLA0211105  Pan No: AGZPJ1904F
   5. HDFC BANK  A/C NAME -WONDER WORLD TRAVELS  A/C NO.-00262560003834  BRANCH – OLD RAJINDER NAGAR NEW DELHI
IFSC CODE- HDFC0000026  Pan No: AGZPJ1904F


4. यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन द्वारा पूर्णतः स्वैच्छिक, स्वयंसेवा आधारित, गैर व्यवसायिक, केवल रचनाकारों के प्रोत्साहनार्थ है । सम्मेलन कोई व्यवसायिक संस्था नहीं, अतः प्रतिभागियों से विनम्र आग्रह है कि वे सहभागिता शुल्क की व्यवस्था के उपाय, शुल्क में छूट, अनुदान, अतिरिक्त व्यवस्था, तुलनात्मक लाभ-हानि आदि के संबंध में अनावश्यक पत्राचार कर अपना समय नष्ट न करें । यह कार्य रचनाकारों के हित में पूर्व से ही सम्मेलन प्रबंधन समिति द्वारा कर लिया जाता है ।
5. प्रतिभागियों से प्राप्त पंजीयन पूरी तरह शुल्क नॉन रिफंडेबल है क्योंकि इसी राशि से पूर्व से संबंधित प्रतिभागी की सम्मेलन में प्रतिभागिता हेतु 3/4 स्टार आवास/वातानुकूलित बस-यात्रा/भोजन-स्वल्पाहार/अध्ययन-पर्यटन तथा अन्य आवश्यक सुविधा रिजर्व करायी जाती है अतः पूर्ण रूप से निश्चित होने पर ही इच्छुक प्रतिभागी रचनाकार अपना पंजीयन करायें एवं पंजीयन राशि भेजें ।
6. रचनाकार यदि अपने किसी गैर साहित्यिक परिजन को सम्मेलन में साथ ले जाना चाहते हैं तो उन्हें अग्रलिखित शर्तों का पालन करना होगा – अ- परिजनों को प्रतिभागी की तरह सभी नियमों का अनुशालित होकर पालन करना होगा । ब - परिजन को सम्मेलन अवधि में कभी भी अन्यत्र भ्रमण, सम्मेलन स्थल से यत्र-तत्र जाने की छूट नहीं दी जायेगी । स – उन्हें सम्मेलन के अकादमिक सत्रों में वाचन, पाठन की अनुमति नहीं दी जायेगी ।

नियमावली/शर्तें/वांछित व्यवस्था-
1. कोई भी प्रतिभागी आलेख पाठ या अंतरराष्ट्रीय रचना-पाठ/कला-प्रस्तुति में से किसी एक ही सत्र में भाग ले सकता है ।
2. चूंकि प्रतिभागी (स्थानीय प्रतिभागियों के साथ) अधिक होंगे अतः आलेख पाठ हेतु मात्र 7 मिनट व रचनापाठ हेतु मात्र 5 मिनट का समय निर्धारित है । कलाकारों के लिए अधिकतम 15 मिनट का समय निर्धारित है ।
3.1 अंतिम रूप से चयनित और पंजीकृत प्रतिभागियों को उपरोक्तानुसार निर्धारित बिषय पर अपना मौलिक शोध आलेख निर्धारित पंजीयन अवधि तक भेजना होगा । (पिछले अर्थात् 13 वें सम्मेलन पर केंद्रित कृति जनतंत्र का धर्म – धर्म का जनतंत्र (संपादक –डॉ. अशोक प्रसाद) की एक प्रति प्रतिभागी लेखकों को भी नि:शुल्क भेंट की जायेगी ।)
3.2. इसी तरह से अंतिम रूप से चयनित और पंजीकृत प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय रचना पाठ (समकालीन कविता, गीत, नवगीत, ग़ज़ल, बाल कविता आदि अन्य छांदस रचनाएँ) हेतु कुल 3 मौलिक और उत्कृष्ट रचनाएँ वरिष्ठ कवि डॉ.अजय पाठक के ईमेल(ajaypathak905@gmail.com) पर 30 जून, 2017 के पूर्व भेजना होगा । चयनोपरांत अंतरराष्ट्रीय रचना पाठ हेतु चयनित रचना की जानकारी आपको उनके द्वारा दे दी जायेगी । प्रतिभागियों को चयनित रचना के अलावा अन्य किसी रचना के पाठ की अनुमति नहीं होगी ।
4. सम्मेलन में स्वेच्छा से सम्मिलित होनेवाले सभी प्रतिभागियों के आवास (प्रत्येक कमरे में दो या तीन प्रतिभागियों की शेयरिंग), स्वरूचि भारतीय भोजन, स्वल्पाहार, अध्ययन-पर्यटन, बस-व्यवस्था, सम्मेलन, डाक्यूमेंटेशन आदि की व्यवस्था संयोजन समिति के संयोजन में की जायेगी ।
5. क्रमांक 4 में उल्लेखित विषय पर कोई शंका हो तो सम्मेलन संयोजक से पूछताझ कर सकते हैं ।
6. जो प्रतिभागी सम्मेलन में संयोजन समिति की उपरोक्त व्यवस्था के अतिरिक्त सुविधा, व्यवस्था, वांछित आवश्यकता की अपेक्षा रखते हैं वे यात्रा संयोजक से चर्चा कर सकते हैं एवं संयोजकीय सहमति के उपरांत ही पंजीयन की प्रकिया में भाग ले सकते हैं ।
7.सम्मेलन/संगोष्ठी/रचना पाठ सत्र हेतु मुख्य अतिथि/अध्यक्ष मंडल/वक्ता/संचालनकर्ता का अंतिम निर्धारण संयोजन समिति द्वारा ही किया जायेगा ।
8. अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन पूर्णतः गैर शासकीय/स्वयंसेवी/साहित्यिक अभियान है जिसे राज्य या केंद्र सरकार से किसी भी प्रकार का शासकीय अनुदान नहीं मिलता । यह संस्था स्वयंसेवी/पूर्णतः स्वेच्छा आधारित साहित्यिक आयोजनों पर विश्वास करती है अतः आपसे अपेक्षा है कि आप स्वयंसेवी/स्वेच्छा आधार पर ही इस आयोजन से जुड़ें ।
9. जो प्रतिभागी किसी शासकीय/अर्धशासकीय सेवा में हैं और प्रतिभागिता की अनुमति के लिए आवश्यक पत्र की अपेक्षा करते हैं तो उन्हें पंजीयन के उपंरात ही अपना पता लिखा लिफाफा आवश्यक डाट टिकट के साथ वांछित पत्र का प्रारूप हमे भेजना होगा, उनके ऐसे प्रस्ताव पर वांछित पत्र केवल ईमेल से भेजा जा सकता है ।
10. जो इच्छुक प्रतिभागी अन्य साहित्यिक व्यक्तित्व/विशिष्ट परिजन को इस आयोजन से जोड़ना चाहते हैं वे कृपया पृथक से हमसे इसकी सहमति प्राप्त कर लें ।
11. चूंकि यह आयोजन सीमित और योग्य प्रतिभागियों (केवल 60) के लिए है अतः अंतिम रूप से प्रतिभागियों का चयन/ निर्णय आयोजन समिति के विवेक पर ही निर्भर होगा । इसके लिए पृथक से पत्राचार नहीं किया जायेगा । उल्लेखनीय है कि 14 वें सम्मेलन में मात्र 60 प्रतिनिधि ही शामिल करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिनमें से संस्था के पुराने पदाधिकारियों की 25 सीटें पूर्व से आरक्षित होती हैं अतः पंजीयन हेतु प्राप्त दस्तावेज़ के परीक्षण के पश्चात पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही किया पंजीयन जायेगा
12. सम्मेलन में सहभागिता/यात्रा हेतु चयनित/पंजीकृतप्रतिभागी को 1 अक्टूबर 2017 को प्रातः11 बजे तक जयपुर के निर्धारित कार्यक्रम स्थल/होटल पर एकत्र होना होगा । संपूर्ण आयोजनोपरांत उदयपुर से 12 अक्टूबर, 2017 को प्रातः 8.00 बजे वापसी होगी अतः पंजीकृत प्रतिभागी इसे मद्देनज़र रखते हुए जयपुर पहुँचने एवं उदयपुर से घर-वापसी हेतु अपना-अपना रेलवे, बस, एयर रिर्जवेशन करा सकते हैं । रेल या एअर की यात्रा व्यवस्था संबंधी मार्गदगर्शन पृथक से चाहते हैं तो विस्तृत जानकारी हेतु आप चाहें तो श्री कुणाल जैन यात्रा समन्यवक से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क भी कर सकते है ।
13. पंजीकृत प्रतिभागियों को अंतिम रूप से यात्रा और अकादमिक सम्मेलन का मिनट टू मिनट विवरण, संगोष्ठी-अतिथि-वक्ता-संचालनकर्ता विवरण, आचार संहिता का विवरण अंतिम यथासमय आयोजन के एक माह पूर्व प्रेषित किया जायेगा ।
कौन पंजीयन न करायें ?
आपसे आग्रह है कि यदि आप गैर साहित्यिक, गैरसहनशील, गैरस्वयंसेवी, बीमार, झगडालू, मनमौज़ी, दूसरों को असुविधा में डालने वाले/विघ्नसंतोषी, व्यवधानी, अपनी कथित ज्ञान-बुद्धि-बल-योग्यता के कारण दूसरों सहभागियों से अनपेक्षित व्यवहार करनेवाले, अपने घर में नियमित जीवन के कारण ऐसी यात्रा में परेशान हो उठनेवाले, यात्रा, भोजन, सम्मेलन आदि के दौरान अनुशासनहीन रहनेवाले तथा आयोजन-संयोजकों को मेजबान और खुद को मेहमान समझकर बर्ताब करने के आदी हों तो कृपया इस सम्मेलन में सहभागिता हेतु पंजीयन हेतु संपर्क ना ही करें, क्योंकि यह केवल यात्रा आयोजन नहीं है । पंजीयन के उपरांत भी ऐसी हरकतें करते पाया जायेगा उसे मार्गदर्शन समिति के अनुसार 1,000 रुपये का आर्थिक दंड देना होगा, जिसके लिए प्रतिभागियों को पंजीयन के समय ही सहमति पत्र जमा कराना होगा ।
सह-प्रायोजक बनने हेतु नियमावली–
इस आयोजन में पंजीकृत प्रतिभागी की अनुशंसा पर अपने क्षेत्र की साहित्यिक संस्था, साहित्यिक पत्रिका, प्रकाशक, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, भाषायी कार्यों को समर्थन देनेवाले व्यापारिक संस्थान को सह प्रायोजक बनाया जा सकता हैं । इस रूप में सह प्रायोजक संस्था का नाम मुख्य बैनर/सम्मान-पत्र में प्रदर्शित किया जायेगा । इसके अलावा सह प्रायोजक संस्था द्वारा किसी चिन्हांकित प्रतिष्ठित साहित्यकार (प्रतिभागियों में से) का अंलकरण समारोह में विधिवत् सम्मान निर्धारण किया जा सकता है । सह प्रायोजक संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मेलन किट्स, बैग, पैन, नोटबुक, प्रकाशित कृतियों से सम्मानित कर सकते हैं, इनमें अपनी संस्था का लोगो, नाम आदि प्रदर्शित कर सकते हैं, किन्तु चूँकि सभी प्रतिभागियों को मुख्य आयोजक संस्था अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं सहभागिता सह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा अतः सह-प्रायोजक संस्था द्वारा पृथक से प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र नहीं दिया जा सकेगा । सह प्रायोजन शुल्क के रूप में उन्हें 25,000 रुपये 30 जून, 2017 के पूर्व संस्था को भुगतान करना आवश्यक करना होगा ।

राजस्थान के स्थानीय प्रतिभागियों के लिए
राजस्थान के इच्छुक कवि, लेखक, गीतकार, कथाकार, संगीतकार, कलाकार, संपादक, शिक्षक, शोध छात्र आदि भी उक्त सम्मेलन में सहभागी बन सकते हैं । वे अपना बायोडेटा भेजकर पंजीयन/स्वीकृति पश्चात उपरोक्त आयोजन के किसी भी सत्र में अपनी इच्छानुरूप सहभागी बन सकते हैं ।

भारत से बाहर के प्रतिभागियों के लिए
भारत के अलावा अन्य देशों के प्रतिभागी पंजीयन हेतु प्रारंभिक चयन के बाद अपनी वीज़ा, यात्रा आदि व्यवस्था हेतु यात्रा संयोजक से चर्चा कर निर्धारित सहभागिता राशि जमाकर पंजीयन करा सकते हैं ।

अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मानों के लिए प्रविष्टियाँ - नियमावली
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदी-संस्कृति को प्रतिष्ठित करने के लिए साहित्यिक वेब पत्रिका ‘सृजनगाथा डॉट कॉम’ द्वारा प्रतिवर्ष दिए जानेवाले सम्मानों व पुरस्कारों के लिए प्रतिभागी रचनाकार पंजीयन पश्चात अपनी प्रविष्टियाँ 30 जून 2017 तक प्रेषित कर सकते हैं।  इन सम्मानों का निर्णय वरिष्ठ साहित्यकारों के निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा। ये सम्मान 14 वें अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन, राजस्थान (1 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2017 के मध्य आयोजित अलंकरण समारोह) में प्रदान किए जाएँगे । सभी प्रविष्टियाँ जयप्रकाश मानस, संयोजक, अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन, एफ-3, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, आवासीय परिसर, पेंशनवाड़ा(विवकानंद नगर), रायपुर, छत्तीसगढ़-492001, मो.-9424182664 के पते पर भेजी जा सकती हैं।

सृजनगाथा डॉट कॉम सम्मान-2017 :
सम्मान स्वरूप वरिष्ठ प्रत्येक प्रतिभागी रचनाकार को साहित्यिक वेब पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम द्वारा 21,000 रुपये नकद, शॉल, श्रीफल, प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाएगा । प्रतिभागी रचनाकार की उम्र 45 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इस सम्मान के लिए रचनाकार को अपनी प्रतिनिधि विधा या प्रकाशित किताब (केवल कथा या कविता केंद्रित) की 2-2 प्रतियाँ जो विगत 3 वर्षो के भीतर प्रकाशित हुई हो, प्रविष्टि के रूप में बायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा।

बाबू मावली प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति सम्मान 2017 :
द्विवेदी युग के ख्यात निबंधकार, विचारक, लेखक बाबू मावली प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति सम्मान-2017 के अंतर्गत प्रतिभागी रचनाकार को मावलीप्रसाद श्रीवास्तव साहित्यपीठ, रायपुर (संस्थापक एवं सचिव-शंकर श्रीवास्तव) की ओर से 5,000 की नगद राशि, मानपत्र, प्रतीक चिह्न् से अलंकृत किया जाएगा । इस सम्मान के लिए प्रतिभागी रचनाकार को निबंध/ललित निबंध की प्रकाशित कृतियों की 2-2 प्रतियाँ, जो विगत 3 वर्षो के भीतर प्रकाशित हुई हो, बायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा ।
 सिन्धु रथ स्मृति सम्मान 2017:
ओड़िया, हिन्दी और छत्तीसगढ़ी की कवयित्री-कथाकार सिन्धु रथ स्मृति सम्मान केवल महिला रचनाकार (किसी भी विधा में मौलिक और उल्लेखनीय योगदान) के नाम होगा। सम्मान स्वरूप महिला रचनाकार को 11,000 की नगद राशि, मानपत्र, प्रतीकचिह्न् से अलंकृत किया जाएगा। इस सम्मान के लिए प्रतिभागी रचनाकार को कृतियों की 2-2 प्रतियाँ जो विगत 3 वर्षो के भीतरप्रकाशित हुई हो,जयप्रकाश मानस, संयोजक, अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन, एफ-3, छगमाशिम, आवासीय परिसर, पेंशनवाड़ा, रायपुर, छत्तीसगढ़-492001, मो.-9424182664 के पते परबायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा ।

प्रो. सहदेव सिंह स्मृति सम्मान 2017 :
हिंदी के वरिष्ठ विचारक, लेखक, संपादक और उत्तरप्रदेश में प्रथम विधानसभा के समाजवादी विधायक प्रो. सहदेव सिंहस्मृत सम्मान स्वरूप प्रतिभागी रचनाकार को 11, 000 की नगद राशि, मानपत्र, प्रतीकचिह्न् से अलंकृत किया जाएगा। इस सम्मान के लिए प्रतिभागी रचनाकार को समाजशास्त्रीय/समाजवादी विचारधारा की किसी भी विधा कृतियों की 2-2 प्रतियाँ, जो विगत 3 वर्षो के भीतरप्रकाशित हुई हो,बायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा ।

सलेकचंद जैन स्मृति सम्मान 2017 :
दिल्ली के समाजसेवा, चिंतक स्व. सलेकचंद जैन स्मृति सम्मान स्वरूप प्रतिभागी रचनाकार को 11,000 की नगद राशि, मानपत्र, प्रतीकचिह्न् से अलंकृत किया जाएगा । इस सम्मान के लिए प्रतिभागी रचनाकार को साहित्य की किसी भी विधा की उत्कृष्ट कृतियों की 2-2 प्रतियाँ, जो विगत 3 वर्षो के भीतर प्रकाशित हुई हो,बायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा ।

नये पाठक सम्मान 2017 :
हिंदी की महत्वपूर्ण त्रैमासिकी ‘नये पाठक’ सम्मान स्वरूप प्रतिभागी रचनाकार को 5100 की नगद राशि, मानपत्र, प्रतीकचिह्न् से अलंकृत किया जाएगा। इस सम्मान के लिए प्रतिभागी रचनाकार को छांदस विधा यथा – गीत, नवगीत, ग़ज़ल आदि की कृतियों की 2-2 प्रतियाँ, जो विगत 3 वर्षो के भीतर प्रकाशित हुई हो,बायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा ।

मेजर दिवजोत कौर चावला स्मृति सम्मान 2017
कोलकाता की महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्था ‘वाक्’ द्वारा मेजर दिवजोत कौर चावला (दिवंगत) की स्मृति में प्रतिवर्ष महिला रचनाकार को उल्लेखनीय रचनात्मक लेखन के लिए सम्मानित किया जायेगा । सम्मान स्वरूप प्रतिभागी महिला लेखक की पहली प्रकाशित कृति पर 5000 रूपये की नगद राशि, मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से अलंकृत किया जायेगा । ज्ञातव्य हो कि दिवजोत कौर हिंदी के प्रतिष्ठित कवि-लघुकथाकार-लेखक जसवीर चावला जी की बिटिया हैं जिन्होंने अल्पायु में भी अपने रचनात्मक सेवाओं का प्रतिमान रचा है । इस सम्मान के लिए प्रतिभागी महिला रचनाकार को साहित्य की किसी भी विधा की पहली कृति की 2-2 प्रतियाँ, जो विगत 3 वर्षो के भीतर प्रकाशित हुई हो,बायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा ।

ज्ञानबोध कविता सम्मान-2017 :
हिंदी की पत्रिका ‘ज्ञानबोध’(संपादक-रामकुमार चतुर्वेदी) द्वारा समकालीन कविता संग्रहों के प्रकाशन को प्रोत्साहित करने हेतु ‘ज्ञानबोध कविता सम्मान’ के अंतर्गत 5,000 रुपये की नगद राशि, मानपत्र, प्रतीकचिह्न् से अलंकृत किया जाएगा । इस सम्मान के लिए प्रतिभागी रचनाकार को कविता के किसी भी फार्म में प्रकाशित कृतियों की 2-2 प्रतियाँ, जो विगत 3 वर्षो के भीतर प्रकाशित हुई हो,बायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा ।

राजकुमारी मिश्र स्मृति साहित्य यात्रा सम्मान-2017 :
पटना से प्रकाशित और चर्चित शोध पत्रिका साहित्य यात्रा (संपादक-डॉ. कलानाथ मिश्र) द्वारा स्व. राजकुमारी मिश्र की स्मृति में 14 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में पंजीकृत प्रतिभागी द्वारा प्रस्तुत सर्वोत्कृष्ट शोध आलेख पर लेखक को 3100 रुपये, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र के साथ ‘राजकुमारी मिश्र स्मृति साहित्य यात्रा सम्मान-2017 से अलंकृत किया जायेगा । चयन गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा।

शोध ऋतु सम्मान 2017 :
जय सेवालाल बहु उद्देशीय सामाजिक, सांस्कृतिक विकास प्रतिष्ठान, नांदेड़, महाराष्ट्र द्वारा प्रकाशित अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च जर्नल शोध ऋतु द्वारा सम्मेलन में प्रस्तुत सर्वोत्कृष्ट शोध आलेख पर लेखक को 2100 रुपये, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र के साथ ‘शोध ऋतु सम्मान 2017 से अलंकृत किया जायेगा ।

लेखन सम्मान 2017:
इलाहाबाद से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका लेखन (issn-2231-6450) द्वारा सम्मेलन में उत्कृष्ट आलोचनात्मक कृति के लिए प्रतिभागी रचनाकार को 2100 रुपये, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र के ‘लेखन सम्मान 2017 से अलंकृत किया जायेगा । इस सम्मान के लिए प्रतिभागी रचनाकार को अपनी प्रकाशित आलोचनात्मक कृति की 2-2 प्रतियाँ, जो विगत 3 वर्षो के भीतर प्रकाशित हुई हो,बायोडेटा और फोटो के साथ डॉ. मोती लाल, संपादक, c/o डा परशुराम मौर्य, F-3,गंगादीप कालोनी,ग्राम-नैका,पो-झूँसी,जिला-इलाहाबाद,उत्तरप्रदेश, पिन-211019 मो -9451940317 को रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा ।

पूर्वोत्तर साहित्य विमर्श सम्मान-2017 :
पूर्वोत्तर भारत के असम से प्रकाशित एक मात्र साहत्यिक पत्रिका ‘पूर्वोत्तर साहित्य विमर्श’ द्वारा साहित्यिक पत्रकारिता/संपादन कर्म को प्रतीकात्मक रूप से प्रोत्साहित के लिए पूर्वोत्तर साहित्य विमर्श सम्मान-2017 प्रदान किया जायेगा । सम्मानस्वरूप पत्रिका-संपादक को 14 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में 2100 रुपये, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व प्रकाशित साहित्य प्रदान कर अलंकृत किया जायेगा। प्रविष्टि के रूप में प्रतिभागी संपादक अपनी पत्रिका के विगत 3 वर्षों में प्रकाशित किसी भी 3 अंकों की एक-एक प्रति, बायोडेटा और फोटो के साथ डॉ. हरेऱाम पाठक, विभागाध्यक्ष (हिंदी), डिग्बोई महिला महाविद्यालय, पो.- डिग्बोई, जिला-तिनसुकिया, असम-786171, मो.- 9435137624 के पते पर 30 अगस्त, 2017 के पूर्व रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा ।

प्रतिदिन का आयोजन विवरण

पहला दिन
जयपुर
जयपुर में निर्धारित होटल पर निर्धारित समय पर पहुँचना । शाम में 6 बजे से सम्मेलन का सत्र । रात्रि विश्राम ।

दूसरा दिन
जयपुर
प्रातः नाश्ता के बाद गुलाबी शहर जयपुर भ्रमण – जंतर-मंतर, सीटी पैलेस, हवा महल, गोविंद देव जी मंदिर, नाहरगढ़ किला, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम रामबाग पैलेस, जवाहर कला केंद्र, बिड़ला मंदिर । हॉटल वापसी एवं रात्रि विश्राम ।

तीसरा दिन
जयपुर-अजमेर
सवेरे नाश्ता पश्चात जयपुर होटल से अजमेर रवाना । पुष्कर, ब्रह्मा मंदिर, अजमेर शरीफ़, अना सागर झील देखते हुए अजमेर होटल । शाम 6 सम्मेलन का सत्र । रात्रि विश्राम ।


चौंथा दिन
अजमेर - बीकानेर
सवेरे नाश्ता पश्चात अजमेर होटल से बीकानेर रवाना । होटल पहुँचकर भोजन । बीकानेर भ्रमण – ​​फतेहपर, शेखावटी श्रेत्र, ऊँच ब्रीडिंग फार्म, सेठ भांडासर जैन मंदिर, करनी माता मंदिर आदि । रात्रि विश्राम ।

पाँचवा दिन ​
​बीकानेर – जैसलमेर
सवेरे नाश्ता पश्चात बीकानेर भ्रमण (सतत्) जूनागढ़ किला, लालगढ़ बाग । भ्रमण करते हुए जैसलमेर रवाना । रास्ते में खीचन पक्षी अभ्यारण्य भ्रमण। जैसलमेर होटल पहुँचना । लंच । लंच पश्चात भ्रमण – गाडीसर झील । रात्रि विश्राम ।

छठवाँ दिन
जैसलमेर रेत टीलों पर कैम्प
सवेरे नाश्ता पश्चात भ्रमण – गोल्डन फोर्ट, जैसलमेर किला, म्यूजियम, जैन मंदिर, कोठारी पटवा हवेली । दोपहर लंच । 40 किमी दूर कूलचिहेरा रेगिस्तान, सूर्यास्त दर्शन, सेम सेंड ड्यून्स (रेत कैम्प) । ऊँट की सवारी (स्वैच्छिक) । रात्रि रेत कैम्प में विश्राम ।

सातवाँ दिन
जैसलमेर - जोधपुर
सवेरे नाश्ता पश्चात जोधपुर रवाना । विश्वनोई ग्राम, मेहरानगढ किला, उम्मेद पैलेस (जोधपुर का चौंकाने वाले दृश्य का अवलोकन) । जोधपुर होटल पहुँचना । लेजर और अन्य गतिविधि (स्वेच्छा से) । रात्रि विश्राम ।

आठवाँ दिन
जोधपुर – माउँटआबू
सवेरे नाश्ता पश्चात माऊँटआबू रवाना । होटल पहुँचना । लंच । शाम 6 बजे से सम्मेलन सत्र । रात्रि विश्राम ।

नौवाँ दिन
माउँटआबू
सवेरे नाश्ता पश्चात भ्रमण – माऊंटआबू झील, सनसेट पाइंट, प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय, गुरुशिखर(अरावली पर्वत श्रृंखला का सर्वोच्च स्थान), वन्य जीवन अभ्यारण्य, विश्व प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर, नक्की झील । रात्रि विश्राम ।

10 वाँ दिन
माउंटआबू – नाथद्वारा - उदयपुर
सवेरे नाश्ता पश्चात झीलों की नगरी उदयपुर रवाना । रास्ते में नाथद्वारा मंदिर, हल्दीघाटी, महाराणा प्रताप स्मारक, चेतक समाधि, देखते हुए होटल पहुँचना । लंच । शाम 6 बजे सम्मेलन सत्र । रात्रि विश्राम ।

11 वाँ दिन
उदयपुर
सवेरे नाश्ता पश्चात भ्रमण – मोती मगरी, सहेलियों की बाडी, सीटी पैलेस, फतेहसागर झील, नौका बिहार, जग मंदिर, क्रिस्टल गैलेरी, लाईट एंड साउंड शो । रात्रि विश्राम ।

12 वाँ दिन
उदयपुर से प्रस्थान
प्रातः 8 बजे नाश्ता पश्चात घर-वापसी ।

सम्मेलन के पदाधिकारी

डॉ. खगेन्द्र ठाकुर
अध्यक्ष
अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन
पटना, मो.-09431102736

डॉ. रंजना अरगड़े
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन
अहमदाबाद, मो.-9426700943

श्री अशोक माहेश्वरी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन
नई दिल्ली, मो.- 09810289836

विशेष आमंत्रित-
1.  डॉ. गंगा प्रसाद विमल, दिल्ली, मो.-08826235548
2.  श्री विभूति नारायण राय, वर्धा, मो.-09730071826
3.  श्री उद्भ्रांत, नई दिल्ली, मो.- 9818854678
4. श्री धनंजय सिंह, गाजियाबाद, मो.-09810685549
5.  डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र, देहरादून, मो.- 09412992244
6. श्री शंभु बादल, हज़ारीबाग, मो. - 9905697007
6. डॉ. कुसुम खेमानी, कोलकाता, मो.-9831027178
7. श्री एकांत श्रीवास्तव, कोलकाता, मो.-9433135365

संरक्षक
1. श्री विश्वरंजन, पूर्व पुलिस महानिदेशक, छग सरकार, रायपुर, मो.- 94241-82664
2. श्री महेश द्विवेदी, पूर्व पुलिस महानिदेशक, उप्र. सरकार, लखनऊ, मो.- 9415063030
3. श्री (कर्नल) रतन जांगिड़, अकादमी सम्मानित कथाकार, जयपुर, मो.- 960228555
4. डॉ.शरद पगारे, वरिष्ठ उपन्यासकार, इंदौर, मो.-9406857388
6. श्री विनोद पाशी, श्रीलंका में भारत के पूर्व राजनयिक एवं कवि
7. श्री राकेश कुमार पालीवाल, भोपाल, मो.- 9406717120
8. श्री सुधाकर अदीब, लखनऊ, मो.-9415039777


राजस्थान के प्रमुख स्थानीय मार्गदर्शक/सहयोगी
सर्वश्री मेवाड रतन देवकिशन राजपुरोहित, अजमेर मो.- 96102 99299
स्वामी शिवज्योतिषानंद, अजमेर, मो.- 9414739329
श्री गोविंद भारद्वाज, अजमेर, मो.-9214832393
श्री बी. के. कोमल, माउंटआबू, मो.- 9413384884
श्री शरद टाक, माउंटआबू, मो.- 9414103050
श्री नीरज दइया, बीकानेर, मो.- 9461375668
श्री राजेन्द्र जोशी, बीकानेर, मो.- 9829032181
सुश्री किरणबाला जीनगर, उदयपुर, मो.- 9462514882
डॉ. मनोहर श्रीमाली, उदयपुर, मो.- 9414648739
श्री राजेन्द्रानंद, जोधपुर, मो.- 9929401627
श्री सेवाई सिंह शेखावत, मो.- 096362 98846
कर्नल रतन जांगिड़, जयपुर, मो.- 9116039320
श्री फारूक अफरीदी, जयपुर, मो.- 0141 270 6077
श्री राधेश्याम भारतीय,जयपुर, मो. 9413395751
डॉ. संगीता सक्सेना, जयपुर मो.- 9413395928
श्री गोविंद शर्मा, गंगानगर, मो. - 1499 250 026

राजस्थान के प्रमुख आमंत्रित/सहभागी रचनाकार
श्री सत्यनारायण, प्रतिष्ठित कथाकार,  जयपुर
श्री गोविन्द माथुर, प्रतिष्ठित कवि-संपादक, जयपुर
श्री सवाई सिंह शेखावत, प्रतिष्ठित कवि, जयपुर
डॉ. रमाकांत शर्मा, प्रतिष्ठित आलोचक-संपादक-कवि, जोधपुर
श्री ईश मधु तलवार, वरिष्ठ लेखक-पत्रकार, जयपुर
श्री गजानंद शर्मा, समाचार संपादक, राजस्थान पत्रिका, जयपुर

राज्य संयोजक
दिल्ली
श्रीमती आभा चौधरी, मो.- 9650740990
गुजरात
डॉ. नैना डेलीवाला, अहमदाबाद, मो.- मो-09327064948
डॉ. अख़्तर खान पठान, अहमदाबाद मो.- 9427358056
पंजाब/हरियाणा
डॉ. जसवीर चावला, चंडीगढ़, मो-9417237593
महाराष्ट्र और गोवा
डॉ. सुनील जाधव, नांदेड, मो.-09405384672
विदर्भ प्रदेश
डॉ. मीनाक्षी जोशी, भंडारा, मो.- 9823315230
श्री कृष्ण नागपाल, नागपुर, मो-9325378457
श्री विजय आनदेव, नागपुर, मो.-9370999881
मध्यप्रदेश
श्री राकेश अचल, ग्वालियर, मो.-9826217795
डॉ. इंद्राणी मलैया, जबलपुर, मो.- 9993973093
डॉ. संदीप नाडकर्णी, उज्जैन, मो- 9406618808
श्री मुकेश जोशी, उज्जैन, मो.- 9926300973
राजस्थान
श्रीमती किरणबाल जीनगर, उदयपुर, मो- 9680280226
उत्तरप्रदेश
डॉ. मोती लाल, इलाहाबाद, मो.- 9451940317
उत्तरांचल
डॉ. सविता मोहन, देहरादून, मो-09412008090
श्री नीरज नैथानी, श्रीनगर गढ़वाल, मो.-9412949894
श्री जयकिशन पैन्युली, टिहरी गढ़वाल, मो.-8859049293
छत्तीसगढ़
श्री सेवा शंकर अग्रवाल, सरईपाली, मो.- 9425211453
श्री मुमताज, भिलाई, मो.-9755819100
श्री प्रवीण गोधेजा, रायपुर, मो.-9630000779
बिहार
डॉ. अशोक कुमार प्रसाद, भागलपुर, मो.- 9473191925
डॉ. रीता सिंह, दरभंगा, मो.- 7004906203
तमिलनाडु
प्रो. ललिता राव, कोयम्बटूर, मो-09827911464
आंध्रप्रदेश
श्रीमती संपत देवी मुरारका, हैदराबाद, मो.-04415111238
कर्नाटक
श्री मथुरा कलौनी, बेंगलूर, मो.9900566480
प्रो. बी. वै.ललिताम्बा, बैंग्लोर, मो.- 9448856174
पांडिचेरी
डॉ. जयशंकर बाबु, पुदुच्चेरी, मो.-09843508506
केरल
डॉ. सोफिया मात्यु, अलप्पुषा, मो. -8907752151
ओडिसा
श्री के. के. प्रजापति, राऊरकेला, मो.- 9437044680
श्रीमती मंजूलता त्रिपाठी, कटक, मो. - 9437089270
डॉ.कनक मंजरी साहू, भुवनेश्वर, मो.-9439750378
पूर्वोत्तर
श्री मिथिलेश कुमार सिन्हा, कोहिमा, मो.-9436006435
मिजोरम
डॉ. संजय कुमार, मिजोरम, मो. – 9402112143
असम
डॉ. हरेऱाम पाठक, मो.- डिग्बोई, मो.- 9435137624
नागालैंड
डॉ. कुमार वरुण, कोहिमा, मो.- 7308670316

 विदेश के समन्यवक
मारीशस
डॉ. रेशमी रामधोनी, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष,
पोर्टलुई, ईमेल- reshmi3mu@yahoo.com
श्री विनय गुदारी, राज्य संयोजक, पोर्टलुई, ईमेल- vinaye08@gmail.com

नेपाल
श्री कुमद अधिकारी, इटहरी, मो.-977984-2061482

डेनमार्क
चांद हदियाबादी
डेनमार्क, ईमेल-chaandshukla@gmail.com

ब्रिटेन
श्री प्राण शर्मा
ईमेल- sharmapran4@gmail.com

अमेरिका
श्री आदित्य प्रताप सिंह
डैलास, ईमेल- adityapsingh@aol.com

न्यूजीलैंड
श्री रोहित कुमार
आकलैंड, ईमेल- editor@bharatdarshan.co.nz

श्रीलंका
अतिला कोतलावला
इंडियन कल्चर सेंटर,कोलंबो



संपर्क
जयप्रकाश मानस
समन्वयक, अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन
संपादक, www.srijangatha.com
एफ-3, छगमाशिम, आवासीय परिसर, पेंशनवाड़ा
रायपुर, छत्तीसगढ़-492001
मो.-94241-82664
ईमेल-srijangatha@gmail.com


टिप्पणियाँ